MP: भुट्टे देख मंत्री जी का ललचाया मन! मोलभाव करना पड़ा महंगा, मिला करारा जवाब, देखें वीडियो... - Union Minister Faggan Singh Kulaste reached Seoni Kyolari
सिवनी/मंडला। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे भुट्टे बेच रहे युवक पर पड़ी. मंत्री कुलस्ते ने काफिला रोका और भुट्टा खरीदा भुट्टा. इस दौरान उन्होनें भुट्टे वाले से मोलभाव भी किया. जब मंत्री कुलस्ते ने भुट्टे का भाव पूछा तो 15 रुपये सुनकर हैरान हो गए और भुट्टे का दाम सुनकर कहने लगे कि अरे हमरे यहां तो फ्री मिलता है. तुम 15 रुपया मांग रहे हो. भुट्टे वाले का जवाब भी लाजवाब था, युवक बोला आपकी गाड़ी देखकर दाम थोड़े बढ़ा दिए. फग्गन सिंह कुलस्ते वर्तमान में केंद्रीय मंत्रिमंडल में ग्रामीण विकास और इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज सिवनी जिले के क्योलारी नगर परिषद चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद पार्षदों को बधाई देने पहुंचे थे, स्थानीय कार्यक्रम के बाद सिवनी से मंडला लौटते वक्त उन्होनें अपनी कार सिवनी-मंडला हाईवे पर रोकी और भुट्टे का आनंद लिया. मंत्री जी की भुट्टे वाले से क्या बात हुई सुनिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST