भारत और ओमान की वायु सेनाओं ने किया संयुक्त सैन्य अभ्यास
भारत और ओमान की वायु सेनाएं 10 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही हैं. यह अभ्यास ओमान के मसीरा एयर फोर्स बेस पर किया जा रहा है. इस द्विपक्षीय युद्धाभ्यास में भारत की ओर से एफ-16 और मिग-29 शामिल हुए. मिग 29 पहली बार भारत से बाहर किसी अभ्यास का हिस्सा बनी है. ओमान की तरफ से यूरोफाइटर हवाई जहाज टाइफून और हॉक विमान ने हिस्सा लिया. इस अभ्यास को इस्टर्न ब्रिगेड पांच का नाम दिया गया है. भारतीय वायुसेना के मुताबिक इसका मकसद दोनों देशों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान क्षमताओं को बढ़ाना है. इससे एक दूसरे के अभ्यास की सबसे अच्छी तकनीक सीखने में मदद मिलती है.