गर्मी आते ही पहाड़ों का रुख करने लगे प्रवासी पक्षी, लाते हैं शुभ संकेत - प्रवासी पक्षी गोत्याली
उत्तराखंड के रामनगर जिले में हर साल सर्दियों में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं. लेकिन एक पक्षी ऐसा भी है, जो गर्मी शुरू होने पर ही आता है और स्थानीय लोग इसका ब्रेसबी से इंतजार करते हैं. क्योंकि ये पक्षी अपने साथ कुछ शुभ संकेत लेकर आते हैं. इनका नाम धनचिड़ी और गोत्याली है, जो मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ते ही कॉर्बेट पार्क के लैंडस्केप और पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते हैं. ये पक्षी नदी से दोमट मिट्टी उठाकर अपने चोंच में लाते हैं और उसी से अपना घोंसला बनाते हैं. इन्हीं घोंसलों में ये पक्षी अंडे देते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि ये पक्षी समूह में रहना पसंद करते हैं. रामनगर महाविद्यालय परिसर में 250 से 300 पक्षी है. आसपास के लोग बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन चिड़ियों को देखने के लिए एक बार यहां जरूर आते हैं.