दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच राजस्थान में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूर, देखें खास रिपोर्ट

By

Published : Apr 25, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 7:47 PM IST

कोरोना संकट के कारण भारत में आगामी तीन मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस पाबंदी के कारण कई लोग अपने घरों से दूर हैं और परेशानी का सामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद प्रवासी मजदूर अब घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इन मजदूरों के मुताबिक लॉकडाउन के बीच काम बंद होने और तंग आर्थिक हालत के कारण वे लोग अब और ज्यादा वक्त के लिए जयपुर में नहीं रुकना चाहते हैं. इन लोगों का कहना है कि राजस्थान सरकार जल्द बिहार सरकार से बात करके उनकी घर वापसी की राह को सुगम बनाएं. राजस्थान सरकार बार-बार कह रही हो कि वे प्रवासी मजदूरों के लिए चिंतित हैं और वे चाहते हैं कि गैरकानूनी रूप से पलायन से पहले स्क्रीनिंग और जांच के बाद इन श्रमिकों को इनके घरों तक पहुंचा दिया जाए. वहीं दूसरी तरफ देश में पैर पसार रही कोरोना के असर को देखते हुए केंद्र सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. देखें खास रिपोर्ट
Last Updated : Apr 25, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details