देखें : बिहार में क्वारंटाइन मजदूरों ने कैसे बदली इस विद्यालय की सूरत
कोरोना के बढ़ते संकट के कारण इन दिनों बिहार ही क्या, देशभर की रफ्तार थम सी गई है. जानलेवा वायरस से बचाव के लिए लोग घरों में कैद हो गए हैं. इस दौर में बिहार के बगहा से बेहद खास तस्वीर सामने आई है. बिहार के बगहा जिले के रमपुरवा पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए मजदूरों ने एक बेहतर मिसाल पेश की है. इन सभी प्रवासी मजदूरों ने श्रमदान कर इस विद्यालय की सूरत बदलकर रख दी है. लॉकडाउन में मजदूरों को भूख ने सताया तो नेपाल से बिहार के लिए चल दिए. सभी 52 मजदूर पड़ोसी देश नेपाल से गण्डक नदी के रास्ते यहां पहुंचे, जिन्हें इंडो नेपाल सीमा पर स्थित लक्ष्मीपुर रमपुरवा राजकीय मध्य विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया.