गोरेगांव फिल्म सिटी में मराठी टीवी सीरियल के सेट पर घुसा तेंदुआ
महाराष्ट्र में मुंबई के गोरेगांव जिले के फिल्म सिटी में एक मराठी टीवी धारावाहिक 'सुख म्हांजे नक्की के अस्त' के सेट पर एक तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ के कारण सेट पर दहशत और तबाही मच गई. सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस घटना पर गुस्सा व्यक्त किया है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा कि जब सेट पर तेंदुआ घुसा तो 200 से ज्यादा लोग मौके पर मौजूद थे. गुप्ता ने कहा कि सेट पर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, किसी की जान जा सकती थी. पिछले 10 दिनों के भीतर यह तीसरी या चौथी ऐसी घटना है. सरकार इस दिशा में कड़े कदम नहीं उठा रही है.
एक वायरल वीडियो में एक तेंदुआ को सेट के ऊपर चलते हुए देखा जा सकता है. जबकि घबराए हुए लोग सुरक्षा के लिए भाग रहे हैं. कुछ लोगों ने फुटेज भी रिकॉर्ड कर लिया. घटना बुधवार शाम चार बजे की है. गुप्ता ने कहा कि सरकार तेंदुए की आवाजाही रोकने के लिए कड़े कदम नहीं उठा रही है. गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए तो हजारों कर्मचारी और कलाकार फिल्म सिटी में हड़ताल पर चले जाएंगे. (एएनआई)