केरल : मार थोमा चर्च के प्रमुख 90 वर्षीय डॉ जोसेफ का निधन - dr joseph passes away
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के पथानामथिट्टा स्थित मार थोमा चर्च के प्रमुख डॉ जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉजिटिन का रविवार सुबह निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. डॉ जोसेफ उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. रविवार तड़के करीब 2.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह फिलिप मार क्राइसोस्टोम के उत्तराधिकारी थे. उनका जन्म 27 जून, 1931 को मैरामन पलकुन्नाथू थारवाडु में हुआ था. 1975 में, उन्हें एपिस्कोपल की उपाधि दी गई. उन्हें 1999 में सुफ्रागन मेट्रोपॉलिटन के रूप में नामित किया गया था.