आसमान में दिखा आग जैसा गोला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - ulka pind in rajasthan
राजस्थान के सिरोही जिले के कई हिस्सों में शनिवार रात करीब 8 बजे आग (Meteorite spotted in rajasthan) के गोले जैसी कोई चीज देखी गई. गोलानुमा वस्तु को आसमान में देखना लोगों में कौतुहाल का विषय बना रहा. लोग आग के इस गोले को उल्का पिंड मान रहे हैं जो धरती के करीब से होकर गुजरा. जिले के माउंट आबू में छत पर बैठे लोगों ने अचानक धरती के एकदम नजदीक आग का गोला देखा. लोगों ने नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया किया. ये आग का गोला अनादारा, बरलूट, सहित जिले के अन्य हिस्सों के लोगों को भी देखने को मिला. उधर इस आग के गोले के कहीं गिरने को सूचना नहीं है. माना जा रहा है कि यह उल्कापिंड हो सकता है जो धरती के करीब होकर गुजरा है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.