खामोश हुआ शायरी का शहंशाह, प्रशंसकों के दिलों पर करते रहेंगे राज - heart attack rahat indori
मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें सोमवार देर रात मध्य प्रदेश के इंदौर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राहत इंदौरी शुगर और हार्ट पेशेंट भी थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें निमोनिया के चलते फेंफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. राहत इंदौरी अपने पीछे भाषा और शायरी का एक बड़ा खजाना छोड़ गए हैं, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. राहत अपनी शायरी के कारण हर पीढ़ी के बीच समान रूप से लोकप्रिय थे. देखें उनसे जुड़ी कुछ यादें...