मनोरंजन का उठाया जिम्मा : 'डोरेमोन' को देख खुश हुए कोविड मरीज, देखें वीडियो - एमडीपी फाउंडेशन समाजसेवी संस्था
ग्वालियर में कोरोना से जूझ रहे मरीजों में अवसाद न पनपे, इस उद्देश्य से एमडीपी फाउंडेशन समाजसेवी संस्था अलग-अलग तरीके तलाश रहा है. शुक्रवार को संस्था ने बच्चों के लोकप्रिय कार्टून-कैरेक्टर 'डोरेमोन' के कॉस्ट्यूम पहनकर मरीजों के चेहरों पर खुशी ला दी. 'डोरेमोन' बने एमडीपी फाउंडेशन के सदस्य ने मरीजों को बिस्किट और टॉफी बांटी. इस दौरान मरीज डोरेमोन को देखकर खुश हो गए.