मिलिए इस कुदरत के करिश्मे से, याददाश्त ऐसी जो कर देगी हैरान - अविश्वसनीय याददाश्त
उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली साढ़े 4 साल की जकिया हयात को ईश्वर ने अविश्वसनीय याददाश्त से नवाजा है. अपने इस अनोखे हुनर के कारण वह अपने गांव में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में अपना नाम बना चुकी हैं. जहां 4 साल के बच्चे अपना नाम भी सही से नहीं बता पाते हैं वहीं जकिया को देश की राजधानियों के नाम से लेकर उसके राज्य के बारे में भी जानकारी रखती है.
Last Updated : Jan 6, 2021, 5:18 PM IST