मेरठ में खेल उद्योग से जुड़े व्यवसायी और श्रमिकों को रोजगार का इंतजार
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में खेल उद्योग से जुड़े व्यवसायी और श्रमिक पिछले आठ महीनों से कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. खेल गतिविधियां बंद होने के कारण खेल उपकरण बनाने वाले कर्मचारियों के पूरी मजदूरी तक नहीं मिल पा रही है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि अगर सरकार ने खेल शुरू किया, तो उन्हें भी बेहतर रोजगार मिल सकता है.