महाराष्ट्र : कोरोना से जंग लड़ रहीं उर्मिला के लिए ड्यूटी है सर्वोपरि
देशभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. देश के डॉक्टर्स, नर्से इसके खिलाफ अपनी जान जोखिम में डालकर लड़ाई लड़ रही है. ऐसी ही कुछ कहानी है महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित अलीबाग समुदायिक अस्तपताल में कार्यरत उर्मिला पाटिल की. वह 14 वर्ष से नर्स की नौकरी कर है. देश में कोरोना महामारी फैलने पर उनकी ड्यूटी कोरोना मरीजों के इलाज कर रही हैं. इस दौरान हमेशा की तरह ही अपनी ड्यूटी को ज्यादा महत्व दे रही है. ड्यूटी के बाद जब वह अपने घर आती है. तो उस दौरान वर एहतियात के तौर पर हाथों को सैनिटाइज करने के बाद गर्म पानी से नहाती है. उसके बाद ही वह अपने बच्चों के पास जाती है. वह कहती है कि उनके लिए ड्यूटी इस संकट के समय ड्यूटी सर्वोपरि हैं. उर्मिला को बेटा और बेटी है. इस दौरान वह मां की जिम्मेदारी के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है.