28 मई का दिन देश और भोजपुरिया समाज के लिए महान दिन: रवि किशन - रवि किशन ने दिखाया नया संविधान भवन
बीजेपी सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को नई संसद की झलक दिखाई. रवि किशन ने 28 मई को पूरे देश, इसके 140 करोड़ लोगों और विशेष रूप से भोजपुरिया समाज के लोगों के लिए एक महान दिन बताया. उन्होंने अपने वीडियो में कहा, 'मैं, गोरखपुर से सांसद रवि किशन औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त एक नए भारत की पहली इमारत दिखाना चाहता हूं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन किया और लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक सेंगोल स्थापित किया. आपको बता दें कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. देश को नया संसद भवन मिल चुका है. नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.