25 वर्ष पूरे कर बना सबसे लंबा धरना, जानिए पूरी कहानी
दबंगों और भू-माफिया ने गांव, टाउन एरिया और नगर पालिका में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है. इसे मुक्त कराने के लिए मास्टर विजय सिंह पिछले 25 साल से आंदोलन चला रहे हैं. भू-माफिया के खिलाफ धरना 26 फरवरी 1996 से जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर से प्रारंभ हुआ. इस धरना प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गए हैं. इसकी 26 फरवरी 2021 को रजत जयंती मनाई गई. 25 साल के अंतराल में वर्तमान सरकार और पूर्व सरकारें भू-माफिया के खिलाफ कई जांच करा चुकी हैं, लेकिन रिपोर्ट ठंडे बस्ते में पड़ी रहती है. मास्टर विजय सिंह का कहना है कि अपने गांव चैसाना की 4 हजार बीघा सार्वजनिक भूमि और अन्य सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 600 करोड़ रुपये) पर शोध कर जनहित में घोटाला खोला है. विजय सिंह जनपद शामली और मुजफ्फरनगर की सार्वजनिक भूमि (तालाब, वन, ग्राम सभा तथा अन्य भूमि) को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं.