तेलंगाना: 'मास्टर जी, हमें मत छोड़ो... यहीं रहो...', टीचर के तबादले पर कुछ ऐसा किया छात्राओं ने - कामपल्ली आदिवासी बालिका आश्रम स्कूल
खम्मम (तेलंगाना): खम्मम जिले के कामपल्ली आदिवासी बालिका आश्रम स्कूल में अध्यापक नागेश्वर राव ने प्रतिनियुक्ति पर प्रधानाध्यापक के पर कार्यभार संभाला था. लेकिन उनका तबादला करेपल्ली मंडल के रेलकायालपल्ली आश्रम स्कूल में हो गया. जब उनके इस तबादले की जानकारी स्कूल के छात्रों को हुई तो सभी छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगीं. वे उस अध्यापक से कहने लगीं कि 'शिक्षक... मत जाओ.' प्रधानाध्यापक नागेश्वर के लिए छात्राओं द्वारा दिखाई गई इस संवेदनशीलता को देख उनकी आंखों में भी आंसू आ गए, लेकिन फिर भी उन्हें भारी मन से स्कूल छोड़ना पड़ा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST