उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा : वीडियो में देखें जोशीमठ का भयावह मंजर
उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया. धौलीगंगा नदी के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी की वजह से जोशीमठ क्षेत्र में लोगों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा है. घटना रैणी गांव के पास हुई, जो जोशीमठ से 26 किमी दूर है. हादसे में कई पुल बह गए हैं. साथ ही निचले इलाकों में बसे कई गांव के बहने की भी आशंका है. वीडियो देख आप तबाही का अंदाजा लगा सकते हैं. बताया जा रहा है कि 100 से 150 लोग लापता हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई बड़े नेता से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की और सहायता देने की बात कही है. सीएम रावत स्थिति का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
Last Updated : Feb 7, 2021, 4:11 PM IST