इलाज के लिए आए थे अस्पताल, 14 मरीजों के लिए आईसीयू बना यमराज - Massive fire at covid hospital
महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में एक काेविड अस्पताल में अचानक आग लग गई. इसमें अब तक 14 मरीजाें की माैत हाे गई है. आग शॉट सर्किट से लगी थी. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. काेराेना महामारी के बीच हुए इस हादसे में अपनाें काे खाेने से लाेगाें में मातम का माहाैल है. वहीं दूसरी तरफ घटना की वजह से राज्य के अस्पतालाें की प्रबंधन-व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है.