महाराष्ट्र के पालघर में रासायनिक टैंकर में लगी भीषण आग - पालघर
महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर-तारापुर एमआईडीसी क्षेत्र में सिनय कंपनी के बाहर रखे एक रासायनिक टैंकर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग वहां रखे प्लास्टिक के पाइप तक फैल गई. वहीं आग को बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां लगी हुई हैं. हादसे में किसी के घायल की कोई जानकारी नहीं हैं.