कारपेट फैक्ट्री में भीषण आग, निकलने लगी जहरीली गैस, होने लगे धमाके - massive fire-breaks out-at-carpet-factory in-panipat-haryana
हरियाणा के पानीपत जिले के एक कारपेट फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसके धूएं से जहरीली गैस पैदा होने लगी जिससे स्थानीयों को काफी परेशानी हुई. खबर पाकर घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग की 13 गाड़ियां पहुंच गईं. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर फैक्ट्री के आसपास के घरों को खाली करवाया. आग लगने की वजह से फैक्ट्री में कई धमाके भी हुए, जिससे फैक्ट्री की दीवार तक गिर गई. जानकारी के मुताबिक, जाटल रोड स्थित कारपेट फैक्ट्री यूनाइटेड एक्सपोर्ट हाउस है. करीब तीन बजे चौकीदार ने आग की लपटें देखीं तो मालिक को सूचना दी. इसके बाद दमकल को सूचना दी गई. घटनास्थल पर आग बुझाने का कार्य जारी रखा गया है. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.