महाराष्ट्र : लोकल ट्रेन शुरू होने से बाजार में बढ़ी रौनक - mumbai markets flourished again
महाराष्ट्र में लोकल ट्रेन शुरू होने के बाद, मुंबई के भिन्डी बाजार और मुहम्मद अली रोड पर दुकानें फिर से फलने-फूलने लगी हैं. लॉकडाउन में राहत के बावजूद दुकानों को ग्राहकों का लंबे समय से इंतजार था. जैसे ही सरकार ने आम लोगों के लिए ट्रेन यात्रा की अनुमति दी. उसके बाद से स्थिति पहले से बेहतर हो गई. मुंबई में ये बाजार मध्यम वर्ग के लिए बहुत खास हैं. लोग न केवल मुंबई से बल्कि मुंबई से सटे भिवंडी क्षेत्र से भी शादियों और अन्य कार्यों के लिए यहां से कपड़े खरीद सकते हैं. स्थानीय ट्रेन से नवी मुंबई के लोग खरीदारी के लिए यहां आते हैं.