Watch Video : मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राज्य मंत्री हसन मुश्रीफ की कार में तोड़फोड़ - accused detained by police
Published : Nov 1, 2023, 11:05 AM IST
|Updated : Nov 1, 2023, 11:12 AM IST
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी बीच मुंबऊ के कोलाबा में आकाशवाणी के पास विधायक आवास पर राज्य मंत्री और राकांपा नेता हसन मुश्रीफ की कार में लोगों ने तोड़फोड़ कर दी. ये लोग मराठा आरक्षण के लिए नारे लगा रहे थे. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि 25 अक्टूबर को आरक्षण की मांग को लेकर कार्यकर्ता मनोज जारंगे द्वारा भूख हड़ताल शुरू करने के बाद मराठा समुदाय का आंदोलन तेज हो गया है और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हिंसक रूप ले लिया है. हालांकि जरांगे ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.