माओवादियों ने 28 दिसंबर को किया ओडिशा बंद का आह्वान - समूचे ओडिशा में बंद का आह्वान
माओवादियों ने 28 दिसंबर को समूचे ओडिशा में बंद का आह्वान किया है. माओवादी नेता सोनाली ने आडियो टेप जारी कर धमकी दी. माओवादी नेता का कहना है कि उसके साथियों की हाल में ही एसओजी और डीवीएफ के जवानों ने हत्या कर दी थी. वे इसका बदला लेंगे. माओवादी ने सभी पुलिस मुखबिरों को मारने की धमकी भी दी है.