अद्भुत है बाबा केदारनाथ की आरती - बाबा केदार की आरती
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक चारों धामों में पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. इसका एक नजारा केदारनाथ आरती के दौरान देखने को मिला, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. सोमवार की बात करें 7 हजार के करीब तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए. अभी तक 36 हजार तीर्थ यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, हर दिन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है.