सुनार नदी में उफान, जान बचाने रस्सी पर चले मजदूर
मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक निर्माणाधीन पुल (bridge under construction) पर नदी में जलस्तर बढ़ने से चार बच्चों सहित कुछ लोग फंस गए. दरअसल, सागर जिले के रहली क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार रात हुई प्री-मानसून की तेज बारिश (pre monsoon rain) से सुनार नदी में उफान आ गई. इस दौरान सुनार नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने (water level of the Sunar river suddenly increased) लगा, जिसकी वजह से एक निर्माणाधीन पुल के पास कुछ मजदूर पानी में फंस गए. हालांकि, एसडीआरएफ की टीम ने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया है.