आपने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कैलाश खेर का गाया 'टीके से बचा है देश' गीत सुना क्या ? - मनसुख मांडविया
टीके के बारे में मिथक और टीका लगवाने में हिचक को दूर करने के साथ ही टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर द्वारा एक ऑडियो-विजुअल गीत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने लॉन्च किया. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत अगले हफ्ते कोविड-19 टीकाकरण के 100 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच जाएगा.