पंजाब : पूर्व सैनिक युवाओं को दे रहे सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग - mansa youth
पंजाब के मनसा में देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होने युवा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की भावना युवाओं के दिलों में दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. वीडियों में मेहनत कर रहे युवाओं का उद्देश्य भारतीय सेना में भर्ती होना है. इसके लिए सैकड़ों जवान और महिलाएं सुबह और शाम तैयारी करने में जुटे हुए हैं. इसके लिए पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह इन युवाओं को भर्ती के लिए तैयार कर रहे हैं. जहां इन युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए शारीरिक रूप से तैयार किया जा रहा है. बलविंदर सिंह ने बताया कि नंगल कलां, कोट धर्मू, भामे कलां, डेलुआना और अन्य गांवों के 100 से अधिक युवा सेना में भर्ती की तैयारी के लिए यहां आते हैं.