दिल्ली

delhi

मणिपुर हिंसा

ETV Bharat / videos

WATCH : मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा, तनाव की स्थिति - nude parade case

By

Published : Jul 22, 2023, 3:48 PM IST

कुछ दिन पहले मणिपुर से दो कुकी महिलाओं को नग्न घुमाने का शर्मनाक वीडियो सामने आया था. इससे राज्य के थौबेल जिले में लोगों की भावनाएं आहत हुईं और उनका गुस्सा चरम पर है. थौबेल जिले में सामाजिक सहायता विकास संगठन के उपाध्यक्ष कीशम संजय सिंह ने कहा कि जो कुछ हुआ है, मैतेई समुदाय उसकी घोर निंदा करता है. इस बारें में एसएडीओसी उपाध्यक्ष कीशम संजय सिंह ने कहा, "हम इसको कंडेम करते हैं, क्योंकि हमारे समाज में ये चलता नहीं है, ये कैसे हुआ? अगर कम्यूनिटी ने इसको पुलिस से पहले पकड़ लिया होता, तो इसका अंजाम कुछ और ही होता. क्योंकि हमें पसंद नहीं है ये. हम बिल्कुल ही कंडेम करते हैं." जिस स्थान पर ये जघन्य घटना हुई थई, उसे घेर लिया गया है और स्थानीय लोगों ने दर्जनों भारी पाइप सड़कों पर बिछा दिए हैं. फिलहाल मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बढ़ते गुस्से के बावजूद इलाके के लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द राज्य में शांति बहाल हो. पुलिस ने भले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा. गुस्साए लोगों ने कथित तौर पर महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने वाली भीड़ में शामिल दो लोगों के घरों में आग लगा दी. शुक्रवार को इंफाल में भी सैकड़ों महिलाओं ने घटना की निंदा की और विरोध प्रदर्शन किया. तीन मई से राज्य में जारी जातीय हिंसा में अब तक 140 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 60 हजार से ज्यादा लोग बेघर हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details