मिलिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित वेनिस कीशम से - वेनिस कीशम
मणिपुर के इम्फाल स्कूल की छात्रा वेनिस कीशम को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह कक्षा 11वीं की छात्रा है और चित्रकला का शौक रखती हैं. वेनिस कीशम ने बताया कि वह सो रही थीं, जब उनके पास प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया. वेनिस ने कहा, मैं शुरू में बहुत घबरा गई थी, लेकिन पीएम के साथ बातचीत करना बहुत प्रेरक था.