दिल्ली

delhi

मैतेई समुदाय का दल इंफाल पहुंचा

ETV Bharat / videos

Watch : धमकी मिलने के बाद मैतेई समुदाय का दल इंफाल पहुंचा - मैतेई समुदाय

By

Published : Jul 30, 2023, 10:46 PM IST

मणिपुर की राजधानी इंफाल में रविवार को 79 मैतेई पहुंचे. वे मिजोरम में थे, जहां उन्हें एक मिजो संगठन ने राज्य छोड़ने की धमकी दी थी. राज्य सरकार हेलीकॉप्टरों के जरिए उन्हें मणिपुर लाई. उनमें कुछ तो अपने परिवार के साथ रहेंगे, बाकी राहत शिविरों में रहेंगे. परिवार के साथ मिजोरम छोड़ने की वजह से कुछ छात्रों को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी है. इसे लेकर उनमें भारी चिंता है. मैतेई समुदाय परेशान है. उसकी शिकायत है कि उसे सरकार से सुरक्षा का कोई आश्वासन नहीं मिला है. मिजोरम में तनाव बढ़ता जा रहा है. इस वजह से करीब 900 मैतेई लोगों को राज्य छोड़ना पड़ा है. ये पलायन पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज़ एसोसिएशन की एक एडवाइजरी के बाद हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details