दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मैंगलोर सीसीटीवी वीडियो : बाइक से टक्कर से बस में लगी आग, दोनों राख - Mangalore vehicles burnt

By

Published : Apr 9, 2022, 5:31 PM IST

शहर के हम्पंकट्टा सिग्नल पर बाइक और बस के बीच हादसा हो गया. और दोनों वाहनों में आग लग गई. घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है. दुर्घटना में दोनों वाहन जल कर खाक हो गए. हम्पंकट्टा से वालेंसिया की ओर जा रही एक बाइक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर तब हुई जब एक निजी सिटी बस हम्पंकट्टू सिग्नल को पार कर रही थी. हादसे के तुरंत बाद बाइक बस के पहिए के नीचे जा गिरी और बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लग गई. देखते ही देखते बस के डीजल टैंक में आग लग गई. बस के टायर फटने से धमाके हुए और पूरी बस राख हो गई. बल्लाल बाग निवासी बाइक सवार डायलन (26) के पैर में चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में आग लगते ही उसमे सवार यात्री, चालक व परिचालक नीचे उतरकर फरार हो गए. पांडेश्वर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. मैंगलोर शहर के पुलिस आयुक्त शशिकुमार ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details