मध्य प्रदेश : पुल पार करते समय नदी के तेज बहाव में बहा युवक, तलाश जारी
मध्य प्रदेश में लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. ऐसे में राजगढ़ से पचोर मार्ग पर छोटा बैरसिया के पास सुकड़ नदी का पुल पार करते समय एक युवक बह गया. वहीं युवक के पानी में बह जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरु कर दी है. वीडियों में सामने आया कि युवक अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहा था और बाढ़ का पानी ज्यादा होने के कारण युवक बह गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है.
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:15 AM IST