पश्चिम बंगाल में टस्कर हाथी के हमले से व्यक्ति की मौत - tusker in Bengal
मानव-हाथी संघर्ष की घटना कोई नई बात नहीं है. पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार जिले के जलदापारा अभयारण्य के मदारीहाट में उस वक्त दहशत फैल गई, जब टस्कर हाथी के हमले में एक शख्स की मौत हो गई. राज्य के अलीपुरद्वार जिले के वन विभाग के अधिकारी ने इस मामले की जानकारी दी. बता दें कि लोग इस इलाके में अकसर हाथियों से खौफजदा रहते हैं. शख्स को जंगली टस्कर हाथी ने उस वक्त रौंद डाला, जब वह खेती के लिए अपने घर से निकला था.