बीवी की शिकायत पर घर पहुंची पुलिस, पति ने खोया आपा, धारदार हथियार लेकर दौड़ा - मदुरै में महिला पुलिसकर्मी को धमकी
तमिलनाडु के मदुरै में महिला पुलिसकर्मी को धमकी देने का प्रकरण सामने आया है. सेल्लूर मीनाबलपुरम क्षेत्र की इस घटना में पेरुमल और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. पेरुमल की पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच करने पहुंची थी. शिकायत से आक्रोशित पेरुमल ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की. पेरुमल ने न केवल अपशब्दों का प्रयोग किया , बल्कि घर में पड़ा चाकू लेकर पूछताछ करने गई महिला पुलिस की तरफ भी दौड़ पड़ा. पेरुमल ने महिला पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी. महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद दो महिला पुलिसकर्मी- संगीता और पोन्नूथाई पूछताछ करने के लिए पेरुमल के घर गई थीं. मदुरै-सेल्लूर पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारी संगीता की शिकायत के आधार पर पेरुमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है.