दिल्ली

delhi

ओडिशा में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

ETV Bharat / videos

ओडिशा में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की, पेड़ काटने का लगाया आरोप - man shot dead by maoists in odishas nabarangpur

By

Published : Mar 18, 2023, 7:08 PM IST

ओडिशा के नबरंगपुर जिले में नक्सलियों ने पेड़ों को काटने के जुर्म में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रायघर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले नारायण नागेश (38 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है नक्सलियों ने नागेश को उसके घर से उठा लिया था और बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से गांव में दहशत है. वहीं प्रतिबंधित भाकपा (नक्सलियों) के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन ने एक पोस्टर लगाकर इस बात का उल्लेख किया है कि नागेश कुछ वन विभाग के अधिकारियों के साथ पेड़ों को काटने और लोगों के पुनर्वास के लिए भूमि बनाने में शामिल था. इससे पहले नक्सलियों ने 24 फरवरी को रायघर प्रखंड के हटीगांव के पास खालेपारा गांव के 42 वर्षीय चंदन मल्ली की पुलिस का मुखबिर होने के शक में हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details