दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कर्नाटक: परिवार को बचाने के लिए चीते से भिड़ गया शख्स, उतारा मौत के घाट - man kills Cheetah

By

Published : Feb 23, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 8:51 AM IST

इंसान अपनी जान बचाने के लिए क्या कुछ नहीं करता. वो भी जब आपकी मौत आपके ठीक सामने खड़ी हो. कर्नाटक के हासन जिले में एक इसी तरह की घटना तब घटी, जब राजगोपाल नायक अपनी पत्नी और बेटी के साथ दोपहिया वाहन से जा रहे थे, अचानक उन पर एक चीते ने हमला बोल दिया. राजगोपाल ने परिवार को बचाने के लिए चीते से डटकर मुकाबला किया. इस झड़प में राजगोपाल चीते के वार से लहूलुहान जरूर हुए, लेकिन उन्होंने चीते को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना जिले के अरसेकेरे तालुक (Arasekere taluk) के बेंदकेरे (Bendakere) के पास की है. वहीं, क्षेत्र में एक ओर घटना भी चीते के हमले से जुड़ी है, जहां चीते के हमले एक मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हैं.
Last Updated : Feb 23, 2021, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details