हाथी के साथ सेल्फी पड़ गया भारी, देखें वीडियो - elephant surla andhra pradesh attack
एक व्यक्ति को हाथी के बच्चे के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. दरअसल, हाथियों का झुंड आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा पर सुरला में भटक रहा था. रास्ता भटकने के कारण हाथी का झुंड दो समूहों में विभाजित हो गया. हाथियों के समूह ने आंध्र-ओडिशा सीमा पर सन्नापुरम में झींगा तालाब को नष्ट कर दिया. इसी दौरान हाथी के बच्चे को स्थानीय लोगों ने सेल्फी लेने के लिए रोक लिया. जिस कारण एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
Last Updated : Dec 29, 2020, 10:35 PM IST