तमिलनाडु : पक्षियों के लिए 2.5 एकड़ में बना घर - पक्षियों का घर
तमिलनाडु के कोयम्बटूर के रहने वाले प्रकृति प्रेमी मुथु मुरुगन पक्षियों के लिए मक्के और बाजरा की जुताई और बुआई करते हैं. उन्होंने अपने 2.5 एकड़ भूमि को पक्षियों का घर बना दिया है. उनका कहना है कि युवा पीढ़ी को खेती के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है.