सामान फेंकते समय बिगड़ा संतुलन, तीसरी मंजिल से गिरने से मौत - तीसरी मंजिल से गिरने से मौत
गुजरात में सूरत के उधना बमरोली इलाके में तीसरी मंजिल से एक के बाद एक सामान फेंक रहे व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा. उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसकी पहचान मनोज शुक्ला के रूप में हुई है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला मनोज यहां पंचशील नगर में रहता था. वह रिक्शा चालक के रूप में काम करता था. वह एक फैक्ट्री में जॉब वर्क के लिए सामान लेकर जा रहा है. बार-बार नीचे न आना पड़े इसके लिए वह तीसरी मंजिल की खिड़की से एक के बाद एक सामान फेंक रहा था. अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और सामान के साथ वह नीचे आ गिरा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST