आबादी में घुसा गजराज का कुनबा तो थम गईं लोगों की सांसें, बढ़ता जा रहा संघर्ष - हाथी भोजन की तलाश में आबादी की ओर आ रहे
असम में हाथी और मानव का संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन गजराज के हमले से इंसानों के मौत या घायल होने की खबर सामने आती रहती हैं. वन से हाथी अब आबादी में घुस रहे हैं, जिससे संघर्ष काफी गहराता जा रहा है. वहीं असम के गोलाघाट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथियों का झुंड आबादी में घुसता नजर आ रहा है. हाथी भोजन की तलाश में आबादी की ओर आ रहे हैं और खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि चाय बागान में हाथियों का झुंड घुस आया. हाथियों को भगाने के लिए लोगों ने शोर मचाया तो हाथी हमला करने पर आमादा हो गए. वहीं सड़क पर हाथियों के आने से लोगों की घड़कनें बढ़ गई. हाथियों के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.