दिल्ली

delhi

सबरीमाला भक्तों के लिए ऐसा कठीन योग... 300 फीट पानी के कुएं में 2 घंटे योग

ETV Bharat / videos

सबरीमाला भक्तों की सुरक्षा के लिए ऐसा कठिन योग... 300 फीट कुएं में 2 घंटे योग! - थेनी में एक व्यक्ति ने कुएं में योग किया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 2:21 PM IST

सबरीमाला जा रहे तीर्थयात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए 300 फीट गहरे कुएं के पानी में करीब 2 घंटे तक प्रार्थना करते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विजयन थेनी जिले के बोडी के पास देवाराम इलाके के रहने वाले हैं. एक अध्यात्मवादी के रूप में जाने जाने वाले विजयन ने थेनी जिले के चिन्नामनूर में 300 फीट गहरे कुएं के पानी में लगभग 2 घंटे तक योग का अभ्यास किया और प्रार्थना की. जहां सबरीमाला मंदिर में इस समय कई भक्त जुट रहे हैं, वहीं ऐसी स्थिति भी है कि कुछ भक्त भीड़ में फंस जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सबरीमला जाने वाले भक्त सुरक्षित रहें इसलिए वह पानी योग कर रहे हैं. सबरीमाला अय्यप्पन मंदिर और पलानीमलाई मुरुगन मंदिर में व्रत रखने वाले भक्तों को माला पहनाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details