केरल: व्यक्ति ने पत्नी और बेटी को जलाया, खुद भी आग लगाकर दी जान - Man burnt wife and daughter and suicide kerala
केरल में मलप्पुरम के पास कोंडीपरंबा इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और एक बच्चे को जलाने के बाद बाद में खुद भी आग लगा कर जान दे दी. पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने अपनी पत्नी और अपनी दो बेटियों को माल ढुलाई वाले ऑटो-रिक्शा में बिठा कर उसमें आग लगा दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मोहम्मद नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को वाहन के अंदर बैठाया और फिर उसमें आग लगा दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद उसने खुद को भी आग लगा ली और पास के एक कुएं में कूद गया. इस घटना में मोहम्मद, उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी की मौत हो गई. वहीं उसकी पांच साल की बेटी गंभीर रूप से झुलस गई. उसे एक राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि वह व्यक्ति एक पॉक्सो (बच्चों को यौन अपराध से संरक्षण कानून) मामले में आरोपी था. हालांकि इस घटना के पीछे क्या कारण था, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST