ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा में बजाया ढाक, देखकर हुए सभी दंग - Chief Minister Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महालय के बाद से राज्य की राजधानी में विभिन्न पूजाओं का उद्घाटन करती रही हैं. लेकिन बुधवार को सुरुचि संघ पंडाल का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री एक नए अवतार में ढाक उठाए नजर आईं. इस दौरान उन्होंने ढाक बजाया और फिरहाद हाकिम भी ढाक बजाने में मुख्यमंत्री के साथ थे.ममता बनर्जी ने रिबन काटकर मंडप में प्रवेश किया और न्यू अलीपुर की पूजा का उद्घाटन भी किया. मुख्यमंत्री ने पेशेवर ढाकी की शैली में ढाक (Mamata plays dhaak stuns all at Suruchi Sangha) बजाया. वहां मौजूद लोग स्वाभाविक रूप से उनके नए अवतार को देखकर दंग रह गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST