कोरोना की मार ने तोड़ी 625 साल पुरानी महेश रथयात्रा की परंपरा - कोरोना का कारण रद्ध महेश रथयात्रा
पुरी की रथयात्रा के बाद बंगाल की महेश रथयात्रा सबसे बड़ी रथयात्रा है. यह रथयात्रा 1396 से मनाई जा रही है. यह पश्चिम बंगाल के सेराम्पोर के भीतर एक ऐतिहासिक इलाके महेश में आयोजित की जाती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण यहां रथयात्रा नहीं मनाई जा रही है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए भीड़ से बचने 625 साल पुरानी परंपरा टूट रही है.