Maharashtra News: नागपुर में तीन साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, घटना सीसीटीवी में हुई कैद - कुत्तों ने दबोच कर घायल कर दिया
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में तीन साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने दबोच कर घायल कर दिया. कुत्तों के हमले में घायल हुए बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल दहला देने वाली यह घटना नागपुर के वाठोडा इलाके के अनमोल नगर के शिवाजी पार्क में हुई. इलाकाई लोगों का कहना है कि पूरे नागपुर की तरह इस इलाके में भी आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है.
जिले में अब कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कुत्तों द्वारा नागरिकों पर हमला किया गया. इस मामले में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़कर बाहर आई और कुत्तों को वहां से भगा दिया. इन हादसों के बाद नगर पालिका प्रशासन से इन कुत्तों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग तेज हो रही है.