महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर गंभीर आरोप, तत्काल देना चाहिए इस्तीफा : पीपी चौधरी
भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह राष्ट्रीय मामला इसलिए है कि इसमें राज्य के गृह मंत्री शामिल हैं. मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर ने चिट्ठी लिखी. इससे पहले उन्होंने सीएम सहित कई मंत्रियों से मुलाकात की और मामले को उठाया. उन्होंने पत्र में लिखा गृह मंत्री ने हर महीने 100 करोड़ की डिमांड की. पीपी चौधरी ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, इसलिए संसद में भी यह मामला उठाया गया और महाराष्ट्र के गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा गया. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बचाव पर चौधरी ने साफ कहा कि न तो मुख्यमंत्री को और न ही एनसीपी को उनका सपोर्ट करना चाहिए. इस मामले में उनका इस्तीफा शीघ्र लेना चाहिए.