नौचंदी मेले में मैथिली ठाकुर की शानदार प्रस्तुति, झूमने पर मजबूर हुए दर्शक, देखें वीडियो - मैथिली ठाकुर पहुंची मेरठ
मेरठ: बीते मंगलवार की रात मेरठ के प्रांतीय नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप में लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने शिरकत की. वो अपने दोनों भाइयों और टीम के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं. इस दौरान मैथिली ने कई शानदार लोकगीतों और भजन की प्रस्तुतियां दीं. मैथिली के गीत सुनकर लोग मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए. कार्यक्रम के बाद मैथिली ने बताया कि उनका मेरठ आना पहली बार हुआ है, वो मेरठ आने को लेकर बहुत उत्सुक थीं. मैथिली ने अपने आमंत्रण के लिए नौचंदी मेला समिति और जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST