मध्य प्रदेश: सेना ने बाढ़ में फंसे 46 लोगों को बचाया - सेना ने बाढ़ में फंसे 46 लोगों को बचाया
मध्य प्रदेश के दतिया में बाढ़ की ताबही ने सबसे ज्यादा कहर सिंध नदी बरसाया है सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से दतिया के कई इलाकों में बाढ़ आ गई हैं. नदियों के आसपास के गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. यहां पर फंसे लोगों के बचाने के लिए सेना, NDRF, SDERF की टीमें लगातार काम कर रही है. दतिया के पाली गांव में बाढ़ में फंसे 43 लोगों का नाव और हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया है. सेना की टीम देर रात दतिया के इंदरगढ़ कस्बे के पाली गांव पहुंच गई थी. सुबह होते ही पाली गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान 46 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है. इस दौरान 14 ग्रामीणों का हेलीकॉप्टर और वहीं अन्य ग्रामीणों को नाव की मदद से बाहर निकाला गया. मौके पर तहसीलदार सुनील भदौरिया भी मौजूद रहे. रेस्क्यू के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए और सैनिकों का शुक्रिया अदा किया. वहीं सेवड़ा के संकुआ धाम स्थित रामोराम की बगिया में 6 साधु बाढ़ में फंस गए. 30 घंटे तक साधु वहीं फंसे रहे. इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से साधुओं का रेस्क्यू किया.