किसान आंदोलन की मुसीबतों को देखकर बनाई आलीशान ट्रॉली, देखकर रह जायेंगे हैरान - आलीशान ट्रॉली
कृषि कानूनों के विरोध में कई दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है. इस दौरान किसानों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा. मुसीबतों को देखते हुए कोटकपुरा के एक किसान गुरबीर सिंह संधू ने ऐसा ट्रॉली विकसित की है जो किसी शानदार और स्थायी घर से कम नहीं है. यह ट्रॉली हर सुविधा से लैस है. ईटीवी भारत से बात करते हुए गुरबीर सिंह संधू ने कहा कि इस ट्रॉली को तैयार करने में लगभग 21 दिन लगे. इस पर तकरीबन 5 लाख रुपये की लागत आई है. एक बार जब आप इस ट्रॉली को देखते हैं, तो आपको एक वैनिटी वैन का भ्रम होता है. इस ट्रॉली में एसी, रूम, किचन, टॉयलेट, बाथरूम गीजर आदि का प्रबंध किया गया है. रोशनी की व्यवस्था के लिए ट्राली में एक जनरेटर भी लगाया गया है. इस ट्रॉली में एक बार में 10 से 15 लोग बैठ सकते हैं.
Last Updated : Mar 22, 2021, 2:26 PM IST