लुधियाना में हिंदू नेताओं को मिली बुलेट प्रूफ जैकेट - लुधियाना पुलिस
अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पुलिस ने लुधियाना के कई हिंदू नेताओं को बुलेट प्रूफ जैकेट मुहैया कराई है. इनमें लुधियाना के शिवसेना नेता अमित अरोड़ा को पुलिसकर्मियों के द्वारा बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाने का वीडियो सामने आया है. बतया जा रहा है कि लुधियाना पुलिस के द्वारा कई हिंदू नेताओं को बुलेट प्रूफ जैकेट दी गई है. बता दें कि इन नेताओं को पहले ही पुलिस के सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं. वहीं अमित अरोड़ा ने पुलिस प्रशासन की पहल का स्वागत किया है और कहा कि इससे हिंदू नेताओं में असुरक्षा की भावना नहीं आएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST